पानीपत, दिसम्बर 5 -- जिंदगी में कुछ चीजें हम तय करते हैं और कुछ ऐसी हैं जिनपर हमारा वश नहीं होता। लेकिन इसी जिंदगी में कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जो हमें किसी समय पसंद नहीं होती और जिंदगी के किसी दूसरे पड़ाव पर बहुत खूबसूरत लगने लगती है। कई बार ऐन मौके पर यह खुशी भी किसी पहले लिए गए गलत काम के कारण छिन जाती है। ठीक ऐसा ही हुआ सूरत की एक जेल में अपने-अपने पार्टनर की हत्या कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे दो लोगों के साथ। दोनों ने अपने पार्टनर की हत्या की और जेल गए। जेल में ही दोनों को प्यार हुआ और शादी कर ली। पैरोल पर बाहर आए और फरार हो गए। अब 5 सालों की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बात 15 साल पहले की है। बिहार के रहने वाले रियाज मंसूरी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए सूरत जेल भेज दिया। गुज...