बक्सर, मई 27 -- एफआईआर अरक गांव में सोमवार की दोपहर में घटी घटना पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अरक गांव में एक 09 वर्षीय बालक की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना के बाद बेटे को बचाने गए उसके पिता और मां को भी आरोपित ने लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी माता-पिता व बेटे का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया, जहां तीनों खतरे से बाहर हैं। आरोप है कि बेटे पीटता देख जब उसके पिता उसे बचाने गए तो आरोपित उसे भी पीटने लगा। मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार अरक गांव निवासी प्रमोद सिंह का 09 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह घटना के समय काली स्थान के पास खेल रहा था, तभी वहां ग...