फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पति पत्नी पिता पुत्र भले ही एक घर में रह रहे हैं मगर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण केबाद जारी ड्राफ्ट सूची में पति, पत्नी, पिता पुत्र के घर भी बंट गए हैं। मतदाताओ के नाम ऐसे तितर वितर हो गये हैं कि वह खोजे नही मिल रहे हैं। जिस तरह से ड्राफ्ट सूची सामने आयी है उससे यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में मतदाता इधर से उधर हो गये हैं इन्हें किस तरह से दुरस्त किया जायेगा। यह सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र की समस्या नही है बल्कि यह समस्या सदर विधानसभा क्षेत्र में है। सबसे अधिक गड़बड़ी यदि देखने को मिल रही हैतो वह सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों की ड्राफ्ट सूची में है। इसमें बूथ संख्या 335 का अवलोकन किया गया तो इसमें भी ढेरों कमियां दिखायी पड़ रही हैं। इसमें कईऐसे मतदाता हैं जिनके घर के सद...