लखीमपुरखीरी, जून 6 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ककरहा गांव में तीन दिन पूर्व हुई महिला रोली की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मैगलगंज पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में यह चौकाने वाला तथ्य सामने आया कि जमीन में हिस्सा न देना पड़े, इसलिए पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ककरहा गांव निवासी रोली पत्नी देवेन्द्र कुमार का शव तीन जून की सुबह गांव के पश्चिम खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि रोली की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद मृतका के पिता अहिवरन ने इस मामले का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि देवेन्द्र ने करीब सात वर्ष ...