इंदौर, अगस्त 21 -- मध्य प्रदेश के इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में महिला रानी की मौत के मामले में उसका पति ही हत्यारा निकला। प्रेमिका के साथ रहने के लिए उसने सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। पुलिस ने महिला के पति ईश्वर सोनगरा, तोषिका सोनगरा, शूटर मुजफ्फर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या किसी हादसे का नतीजा नहीं बल्कि उसके पति ईश्वर ने अपनी प्रेमिका और मां के दबाव में की है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि रानी की बड़ी मां कांता ने कहा कि रानी को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं। ईश्वर की प्रेमिका और उसकी मां लगातार फोन कर रानी को रास्ते से हटने की बात कह रही थीं। परिवार का कहना है कि ईश्वर अपनी प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं था, जबकि रानी अपने बच्चों के लिए समझौता कर उसी के साथ रह...