फिरोजाबाद, जून 6 -- एक विवाहिता को ससुराल में पति एवं अन्य ससुरालीजनों के ताने सुनने पड़े। अप्रैल में विवाहिता को ससुरालीजनों ने कमरे में पकड़ कर पीटा। पति ने तमंचे से फायर किया, लेकिन विवाहिता बच गई। विवाहिता के मारपीट के दौरान बेहोश होने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस पति को तमंचे के साथ थाने ले गई, जहां पर कोई कार्रवाई करने के बजाए दोनों में राजीनामा करा दिया। इसके बादrभी ससुरालीजनों ने उसे मई में घर से निकाल दिया, अब काउंसिलिंग के बाद भी विवाहिता को रखने के लिए तैयार नहीं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। माधुरी की शादी उसके पिता ने आठ जुलाई को अमित कुमार पुत्र स्व. राजकुमार प्रजापति निवासी आसफाबाद टंकी के साथ में की थी। पीड़िता का कहना है कि दहेज में सोने की चैन, अंगूठी, बाइक एवं 51 हजार रुपये कैश दिए...