पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पति ने तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। मायके में रह रही पत्नी को जब जानकारी हुई तो उसने ससुराल जाकर विरोध किया लेकिन पति घर पर नहीं मिला। इसके बाद पति ने मायके में आकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज रोड निवासी सरिता देवी पत्नी रवि प्रकाश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह ग्राम नकटिया थाना क्योलड़िया जिला बरेली की रहने वाली है। वर्तमान में वह अपने पिता के अलीगंज रोड स्थित मकान में रह रही है। आरोप है कि पति ने कुछ दिन पूर्व बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। उसकी दो पुत्रियां भी हैं। जब वह अपने पति के घर गई तो वह घर पर नहीं मिला। 17 अक्तूबर 2025 को पति ने माय...