ग्वालियर, सितम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नया फोन ना दिलाने से नाराज पत्नी ने अपने पति को छत से नीचे फेंक दिया। दरअसल पत्नी ने नए फोन की डिमांड की थी लेकिन पति ने इनकार कर दिया। इससे पत्नी इतना नाराज हो गई कि अपने पति को ही छत से धक्का दे दिया। पीड़ित की पहचान 22 साल के शिवम वंशकार के तौर पर हुई है। वह टीकमगढ़ का रहने वाला था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय वह अपने किराए के घर पर मौजूद था जहां पत्नी ने उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और रिश्तेदार उसे अस्पताल ले गए। उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। डॉक्टरों ने उसे प्लास्टर चढ़ाया और छुट्टी दे दी। शिवम की शादी दो साल पहले झांसी की रहने वाली साधना से हुई थी। पुलिस ने बताया कि नए स्मार्ट फोन की...