हाजीपुर, जुलाई 18 -- लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी बिट्टू कुमार पांडे ने अपनी पत्नी शिवानी पांडे उम्र 32 वर्ष पर प्रेमी संग पैसा,जेवर लेकर भाग जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है। थाना को दिए गए आवेदन में बिट्टू ने आरोप लगाया है कि चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ तीन बच्चों को छोड़कर घर में जमीन बेचकर घर बनाने के लिए रखा ढाई लाख रुपया, सोना, चांदी का गहना, सिक्का लेकर भाग गई। महिला डॉक्टर से दिखाने के बहाने प्रेमी के साथ भाग गई। हम फोन से इधर उधर जानकारी लिए,पत्नी के मोबाइल पर कॉल किए तो मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला की मेरी पत्नी एक अज्ञात मोबाइल नंबर से लंबे समय से बात करती थी, फोन पर पहले भी बात करने को लेकर पत्नी से कई बार बाता बाती हुई थी। उन्हें पूरा शक है की जिस मोबाइल नंबर से वह ब...