संभल, मई 27 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट लिया था। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने तेजाब पी लिया था। दंपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह दिन बाद ग्रामीण ने पत्नी पर प्राइवेट पार्ट काटने और महिला के भाई ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर तेजाब पिलाकर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई्र है। थानाक्षेत्र के एक बुधवार रात घरेलू कलह में ग्रामीण से उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ने पर गुस्से में आकर महिला ने पति का प्राइवेट पार्ट काट लिया था। घटना के कुछ ही देर बाद महिला ने भी संदिग्ध हालात में तेजाब पी लिया था। दोनों का मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज कराया गया। सोमवार को पति ने पत्नी पर जान से ...