मुंगेर, जुलाई 8 -- संग्रामपुर। एक संवाददाता संग्रामपुर की दीदारगंज पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि एक विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी। संग्रामपुर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। इसका खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। मृतका के भाई का कहना है कि किसी अन्य लड़की के साथा अफेयर होने के कारण उसके जीजा ने उसकी बहन को गला घोंटकर मार डाला घटना के बाद मृतका का पति फरार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मृत महिला 29 वर्षीय मधु के चचेरे देवर शुभम ने उसके परिजनों को सोमवार की सुबह दी। मधु संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर की निवासी थी। सूचना मिलते ही मधु के परिजन गोविंदपुर पहुंचे। उसके भाई अभिनव उर्फ प्रिंस ने घटना की सूचना संग्रामपुर थाने को दी। स...