पटना, दिसम्बर 22 -- पटना में एक महिला के आरोपों से सनसनी मच गई है। यहां एक महिला ने अपने ही पति पर आरोप लगाया कि उसके पति और पति के एक अन्य दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। अब इस मामले में गर्दनीबाग थाना पुलिस ने पत्नी से रेप के आरोपित पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सहयोगी फरार है। पीड़िता का आरोप है कि वह बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान उसका पति रंजन कुमार (कहरटोली, गर्दनीबाग) गेट तोड़ दोस्त के साथ घर में घुस आया। दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार वारदात 11 अगस्त 2024 की रात 3:30 बजे हुई थी। पीड़िता का कहना है कि पति दुष्कर्म का वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा। वह वीडियो वायरल करने व जलाकर मार देने की भी धमकी दी। आरोप लगाया कि पति ने बिना तलाक के दूसरी शादी कर ...