पीलीभीत, जून 13 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी पूनम ने एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 27 जून 2022 को न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरौसा पिपरिया निवासी प्रकाश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति के अलावा ससुर तुलसीराम, सास पार्वती, देवर जोगेंद्र व उमाशंकर अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये और एलसीडी की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। एक माह पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिस पर उसने कोर्ट में वाद दायर किया। आरोप है कि मामला विचाराधीन होने के बाद भी पति ने उसको बिना तलाक दिए ग्राम अनवरगंज निवासी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जानकारी होने पर जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित...