हल्द्वानी, अगस्त 26 -- खटीमा। शादीशुदा व्यक्ति को प्रेमिका का इलाज कराना महंगा पड़ गया ।अस्पताल पहुंची पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ अस्पताल में ही हंगामा काट दिया। साले ने जीजा को तो जीजा ने भी साले को धुन दिया।अस्पताल में लोगो की खासी भीड़ लग गई। मामला छेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।सोमवार को उप चिकित्सालय में उस समय हंगामा मच गया जब एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका का इलाज कराने उप चिकित्सालय पहुंचा। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल में पहुंच गई। पिछले कई दिन से पति पर नजर बना कर रख रही पत्नी को जैसे ही मालूम चला कि उसका पति प्रेमिका के साथ अस्पताल में आया है तो वह भी अस्पताल पहुंच गई। पति के साथ प्रेमिका को देख पत्नी भड़क गई और जम कर हंगामा मचाया।साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया तो वही पत्नी ने...