अमरोहा, सितम्बर 15 -- अमरोहा, संवाददाता। संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्देखाक कर दिया। पति से विवाद के चलते मृतका मायके में रहती थी। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब 15 साल पहले बिहार निवासी एक महिला से निकाह किया था। महिला पहले से शादीशुदा थी तथा उसके एक बेटी भी थी। बाद में महिला को बेटा पैदा हुआ था। करीब दस साल पहले पति की मौत हो गई तो महिला मोहल्ले में दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। बड़ी बेटी की शादी चार साल पहले मोहल्ले के ही रहने वाले एक गूंगे युवक के साथ कर दी।आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवक गूंगे युवक की पत्नी को बहुत ज्यादा परेशान करते थे। सालभर पहले युवती ने गूंगे पति को छोड़ अपने मायके में आकर रहना शुरू कर दिया था। शनिवार को अचानक उसकी ...