मेरठ, मई 27 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद इसी क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति को धमकी दी है कि सौरभ जैसा हाल कर दूंगी। पीड़ित ई-रिक्शा चालक के मकान पर कब्जा कर पत्नी ने उसे बच्चों सहित बेघर कर दिया। दहशत में आए ई-रिक्शा चालक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। माधवपुरम खत्ता रोड निवासी रईस सोमवार को तीन बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। रईस ने बताया कि वह ई रिक्शा चालक है और उसका निकाह 14 साल पहले हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। रईस का कहना है उसने कर्जा लेकर माधवपुरम में 50 गज का मकान खरीदा, जिसे पत्नी के नाम कर दिया। आरोप है कुछ समय बाद पत्नी ने एक महिला को घर में रख लिया, जिसका चाल-चलन ठीक नहीं था। रईस का आरोप है उक्त महिला ने उसकी पत्नी को अपने प्रभाव में ले लिया और दोनों लोन दिलाने का झांसा देकर युवतिय...