अलीगढ़, अगस्त 29 -- मडराक (अलीगढ़), संवाददाता। क्षेत्र के गांव बढ़ौली फतेह खां में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आठ दिन से फरार आरोपी को पुलिस तो नहीं पकड़ पाई। लेकिन, शुक्रवार को कचहरी के बाहर युवक के 10 साल के बेटे ने मुख्य आरोपी को अमरूद खाते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद युवक की पत्नी और मां ने आरोपी को दबोच लिया। उसे एसएसपी कार्यालय ले गए, जहां से मडराक पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहा था। मामले में अभी दो लोग फरार हैं। घटना 21 अगस्त को हुई थी। गांव बढ़ौली फतेह खां में ट्रैक्टर कपलिंग चोरी के आरोप में खेरू उर्फ सुरेंद्र पुत्र मोहन सिंह को गांव के तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा था। गंभीर हालत में खेरू को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। खेरू की की पत्नी चं...