ग्वालियर, दिसम्बर 11 -- मध्य प्रदेश में एक महिला अपने पति के शक की भेंट चढ़ गई। पति ने कपड़ा धोने की मोंगरी से सिर पर वार कर उसे मार डाला। महिला एक निजी स्कूल में नौकरी करती थी। वह सुबह स्कूल जाती थी और शाम को लौटती थी। पति को उसके चरित्र पर शक होने लगा था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चरित्र पर शंका होने पर पति ने अपनी पत्नी की कपड़ा धोने की मोंगरी से पीटकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले की है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रेनू मौर्य के रूप में हुई है। 25 साल पहले उसकी शादी धर्मेंद्र मौर्य से हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रेनू एक निजी स्कूल में नौकरी ...