दुमका, अगस्त 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत पूरी नेम-निष्ठा और श्रद्धा के साथ मनाया। तीज के पावन मौके पर दिन भर की तैयारी के बाद सुहागिन महिलाओं ने हाथों में मेंहदी रचाकर और सज-धज कर मंदिरों में जाकर मिठाई और फल-फूल लेकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और अपने पति के शीर्घायु होने की कामना की। यह सुहागिन महिलाओं का सबसे प्रमुख पर्व हैं, जो भाद्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता हैं। हरितालिका तीज व्रत के पवित्र मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति की दीर्घायु, सुख समृद्धि, उन्नति, प्रगति और यश की कामना भगवान से की। मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने इस व्रत को शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए किया था। इस व्रत से भगवान शिव और मां पार्वत...