बगहा, सितम्बर 15 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत कांटी रेता में अपने साथियों के साथ लकड़ी पकड़ने आए 32 वर्षीय युवक का पता नहीं लगने पर पीड़ित विवाहिता ने पिपरासी थाने में आवेदन देकर साथ गए लोगों पर हत्या का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कराई है। इस बाबत जानकारी देते हुए पीड़िता अनीता देवी ने बताया कि उनका घर बगहा के कैलाश नगर है। उनके पति रौशन बिन (35) अपने ही गांव के अनरजित बिन, अरुण पासवान, गोलू कुमार, सोनू कुमार, नरेश बिन के साथ 1 सितम्बर को नदी से लकड़ी निकालने गए हुए थे। वे सभी वापस चले आए लेकिन मेरे पति वापस नहीं आए। उन लोगों से पति के बारे में पूछने पर वे लोग बताए कि कांटी रेता में नाव पलटने के कारण वे डूब गए। इस सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोज बिन किया लेकिन उनका शव नहीं मिला। बाद में जब जिस नाव से वे लकड़ी पकड़ने गए ...