अलीगढ़, सितम्बर 3 -- गौंडा (अलीगढ़), संवाददाता। गौंडा थाना क्षेत्र के गांव दमकौली में एक व्यक्ति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। घरेलू विवाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इस कदर उकसाया कि महिला ने छत से छलांग लगा दी। इसके बावजूद आरोपी पति उसे बचाने की बजाय पीटता रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शादी छह साल पहले दमकौली निवासी सोनू पुत्र प्रेमपाल सिंह के साथ हुई थी। महिला ने भाई ने मुकदमा कराते हुए कहा है कि शादी में करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए। आरोप है कि दहेज से सुसरालीजन संतुष्ट नहीं थे। दहेज में पांच लाख रुपये व बुलट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक शोष...