प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- अपर सत्र न्यायाधीश ममता गुप्ता की कोर्ट ने हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए संग्रामगढ़ के रौकैयापुर गांव की मृतक की पत्नी सुनीता पटेल, लालगंज के टोडरपुर गांव के साजिद उर्फ छोटे, लालगंज के चौप सिंह का पुरवा गांव के सदाशिव सरोज को आजीवन कारावास तथा सभी दोषियों को एक लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वादी मुकदमा संग्रामगढ़ के रोकैयापुर गांव के विनोद कुमार पटेल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका चचेरा भाई राकेश कुमार पटेल आठ मार्च 2022 की रात घर से लापता हुआ। देर रात वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। नौ मार्च 2022 की सुबह परिजनों की खोजबीन के बाद राकेश का शव पड़ोस गांव पिथनपुर के पास नाले के बगल गेहूं के खेत में मिला। इस मामले में संग्रामगढ़ पुलिस की विवेचना में मृतक की पत्नी सुनीता पटेल, छोटे उ...