बागपत, अगस्त 25 -- बड़ौत शहर में प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, साथ ही दोनों पर 42-42 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। अर्थदंड अदा न करने पर एक-एक साल के अतिरिक्त कारावास के आदेश जारी किए गए। बड़ौत की साकेत कॉलोनी निवासी विवेक ने 20 जून 2021 को बड़ौत कोतवाली में अपने जीजा राहुल निवासी शाताब्दी नगर की गुमशुदगी दर्ज कराई। विवेक ने बताया कि उसके जीजा राहुल 19 जून को दस मिनट में घर वापस आने की बात कहकर गए, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। अगले दिन लापता राहुल का बोरे में बंद शव छपरौली चुंगी पुल के समीप नहर में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मिला। मृतक की पत्नी प्रिंया और उसके प्रेमी विकास निवासी दोघट ने प्रेम संबंधों में ब...