नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने पैसे देकर अपने पति की हत्या करवा दी और लाश को नाले में डलवा दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर निवासी 34 साल की सोनिया और सोनीपत निवासी उसके 28 साल के प्रेमी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 42 साल का मृतक प्रीतम प्रकाश अलीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 10 से ज्यादा मामले दर्ज थे। अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया था। 5 जुलाई 2024 को प्रीतम अपनी पत्नी सोनिया को उसकी बहन के घर सोनीपत के गन्नौर से लेने आया था, लेकिन बहस होने के बाद चला गया। उस दिन सोनिया ने अपनी बहन के देवर...