देवघर, अगस्त 27 -- पालाज़ोरी। क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज का व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र व उनकी सुख समृद्धि के लिए यह व्रत रखा। कहा जाता है कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के अवसर पर मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा के साथ की जाती है। माता पार्वती और भगवान शिव के पुनर्मिलन के अवसर पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। यह कहावत प्रसिद्ध है कि हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और महादेव का पूजन करने मात्र से विवाहित स्त्री का वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है और कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। हरितालिका तीज पर्व के अवसर पर पालाज़ोरी के विभिन्न शिवालयों में महिलाओं की भीड़ देखी गई। हरियाली ...