पलामू, मई 27 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। बट सावित्री पूजा के मौके पर सोमवार को हैदरनगर के विभिन्न देवालयों स्थित बट वृक्ष के नीचे सुबह से सुहागिन महिलाओं की पूजा अर्चना शुरु हो गई थी। बरेवा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी है। मीरा देवी, अनीता देवी, बेली देवी, बिमला देवी, कंचन, प्रभावती, आशा देवी सहित कई सुहागिनों ने कही कि अपने पतियों की दीर्घायु, सुख - समृद्धि की कामना को लेकर बट वृक्ष के नीचे विधिवत पूजन किया है। वहीं स्थानीय प्रसिद्ध देवी मंछिर प्रागंण, हाईस्कूल के समीप, सलैयाटीकर, गोल्हना, जमुआ कला, लोहरपुरा, सोबा, बभंडी सहित दर्जनों गांवों की महिलाओं ने इस पूजा में बढ़ - चढ़कर भाग लिया है। परंपरागत परिधानों में सजी महिलाएं अपने साथ पूजन सामग्री और व्रत की थाली लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचीं। वहां उन्होंने पं....