धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्रद्धा और निष्ठा के साथ मंगलवार को तीज पर्व मनाया गया। अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने मां पार्वती और भगवान शिव की आराधना की। कहीं मंदिरों में तो मोहल्लों में सामूहिक रूप से महिलाओं ने पूजा की और हरितालिका तीज व्रत की कथा सुनी। शहर के शक्ति मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, भुईंफोड़ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं का जुटान हुआ। व्रतियों ने पुरोहित से हरितालिका तीज की कथा सुनी। इससे पूर्व गोबर से बने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की वंदना की गई। इस दौरान कई पारंपरिक लोकगीत गुंजायमान हुए। सात सखीअन मिली तीज पूजे चलली, सोने के चबूतरा बनावले गे माई..., हे गउरा बनल रहे अमर सुहाग हो, हे माता भरल रहे मंगिया हमार हो... आदि। पंचांग के अनुसार मंगलवार तृतीया तिथि में दोपहर 1.54 बजे तक तीज का पूजन किया गया। कई जगह चतुर...