गिरडीह, अक्टूबर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में करवा चौथ पर सुहागिनों ने शुक्रवार को सोलह शृंगार कर निर्जला व्रत रखकर अखंड सुहाग का वरदान मांगा। वहीं घर-परिवार की सुख-शांति और उन्नति की कामना को लेकर महिलाओं ने निर्जला व्रत किया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और चंद्रदेव के दर्शन किए। खासकर सिख समुदाय की महिलाओं में करवा चौथ के व्रत को लेकर खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार को अहले सुबह सुहागिनों ने अपनी सास के हाथों सरगीह ली और सारा दिन निर्जला उपवास कर पूजा की तैयारी में जुटी रही। वहीं शाम को शहर के कई स्थानों पर सुहागिन महिलाएं जमा हुई। समूह बनाकर पूजा अर्चना करते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना की। करवा चौथ के पूजा के दौरान सुहागिन महिलाएं पारंपरिक गीत भी गा रही थी। देर शाम पूजा करने क...