बांका, मई 27 -- बांका, हिन्दुस्तान टीम। जिले भर में सोमवार को वट सावित्री व्रत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए इस पावन व्रत को पारंपरिक ढंग से रखा। मंदिरों और वट वृक्ष के पास सुबह से ही पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ और व्रत कथा का आयोजन देखने को मिला। वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। सोमवार सुबह से ही महिलाएं पूजन सामग्री के साथ पारंपरिक परिधानों में सज धज कर व्रत की विधि-विधान के अनुसार वट वृक्ष की पूजा करने के लिए जाते दिखी। महिलाओं ने पूजा के बाद वट वृक्ष के नीचे बैठकर कथा का श्रवण भी किया। उधर, चान्दन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर श्रद्धा भा...