पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं को सुनी और विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए 15 दिनों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सदर प्रखंड के पोलपोल से आई मनमती देवी ने डीसी को बताया कि उनके पति की मृत्यु 22 जुलाई 2023 को हो गई है। उनके पति के बीमा का पैसा एसबीआई के कृषि विकास शाखा, सतबरवा में कटता था लेकिन पति के देहांत होने के बाद कई बार बीमा के पैसे की निकासी के लिए बैंक को आवेदन देने के बावजूद अभी तक बीमा का पैसा नहीं दिया गया है। उन्होंने डीसी से इन्सुरेंस के पैसा दिलाने का अनुरोध किया। डीसी ने आवेदन को व्हाट्सएप के माध्यम से एलडीएम को फारवर्ड करते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही। पांकी से आई ...