बक्सर, जनवरी 14 -- पेज वन का फालोअप -- मातम देवर से शादी के बाद रूबी को एक बेटा और एक बेटी ससुराल वालों पर ही जहर खिलाने का आरोप लगाया फोटो संख्या 21 कैप्शन - बुधवार को सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद जहर खाने से बीमार बच्चों को एंबुलेंस से ले जाते ग्रामीण। फोटो संख्या 22 कैप्शन- बुधवार को रसेन में जहर खाने वाली घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटी भीड़। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के रसेन गांव में बुधवार को पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। एक की तो मौत हो गई, लेकिन महिला और उसके दो बच्चे अस्पताल में इलाजरत हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे रूबी के पिता संजय चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में सुख-चैन की रोटी नसीब नहीं थी। उसके साथ मारपीट की जाती थी। बीते मंगलवार की रा...