लखनऊ, जनवरी 21 -- मोहन रोड पर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे ग्राहकों ने बुधवार को भी जमकर हंगामा किया। इसके बाद धरने पर बैठ गए। इस दौरान नरौना निवासी अंशू और हंसखेड़ा की गुड़िया फूट-फूटकर रोने लगीं। अंशू ने बताया कि 25 फरवरी 2024 को उनके पति विनोद की दुर्घटना में मौत हो गई थी। तीन लाख रुपये बैंक खाते में आए थे। वह रुपये भी जालसाज बैंक मित्र ने कर्मचारियों की मदद से निकाल लिए। वहीं, गुड़िया को आठ लाख रुपये की फर्जी एफडी थमाई और 84 हजार बचत खाते से भी निकाल लिए। आक्रोशित ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण बुधवार को भी बैंक का कामकाज ठप रहा। बवाल की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो नोकझोंक शुरू हो गई। मंगलवार को इस मामले में बैंक प्रबंधक को हटा दिया गया था। आलम...