गोरखपुर, सितम्बर 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के सोनाटीकर गांव में एक विवाहिता को उसके पति ने गंभीर रूप से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित पत्नी को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनाटीकर गांव की निवासी मीना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व गांव के जितेंद्र पुत्र रामभरोस के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति लगातार उन्हें प्रताड़ित करता रहा है। 24 सितंबर को जितेंद्र ने उन्हें बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि पति ने मृत समझकर उन्हें वहीं छोड़ दिया और भाग गया। मीना देवी ने यह भी आरोप लगाया कि पति अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...