संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार को क्षेत्र भर में महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ रखा। भले ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने व्रतियों को कड़ी परीक्षा में डाल दिया, लेकिन महिलाओं का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। निर्जला रहकर पति की दीर्घायु और दाम्पत्य सुख की मंगलकामना करने वाली महिलाओं ने पूरे दिन संयम और श्रद्धा के साथ व्रत निभाया। यह व्रत हिंदू समाज में कठिनतम व्रतों में गिना जाता है, फिर भी व्रतियों का आस्था भाव देखते ही बन रहा था। सुबह से ही नगर और ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। कुबेरनाथ मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर, दु:खहरणनाथ मंदिर सहित मोहल्लों के छोटे-बड़े शिवालयों में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पहुंचीं। सुहागिन महिलाओं ने मां पार्वती और भगवान भोल...