संभल, दिसम्बर 10 -- संभल। नखासा थाना क्षेत्र के देहपा गांव में 33 वर्षीय युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके भाइयों द्वारा की गई प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया। देहपा गांव निवासी विपिन पुत्र वीर सिंह का शव सोमवार शाम उनके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में मृतक के पिता वीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोमवार सुबह विपिन और उसकी पत्नी मोनिका के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद मोनिका पुलिस चौकी में तहरीर देने गई और फिर मायके चली गई। आरोप है क...