इंदौर, जून 13 -- कहते हैं होनी के आगे किसी की एक नहीं चलती। अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी कई खबरें इस बात की गवाही दे रही हैं। 10 मिनट देर से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण किसी की जान बच जाती है तो यात्रा का प्लान बदलने से किसी की मौत हो जाती है। इंदौर की एक महिला 19 जून को लंदन जाने वाली थी, लेकिन उसने अपना प्लान बदल लिया और मौत की शिकार बन गई। मध्य प्रदेश के इंदौर की एक महिला को अपने पति के बर्थडे सेलेब्रेशन में शामिल होने के लिए 19 जून को लंदन जाना था। महिला ने अचानक अपना प्लान बदलकर 12 जून कर ली। यह महिला भी उन 241 लोगों में शामिल थी, जिनकी एयर इंडिया की फ्लाइट में मौत हो गई थी। यह फ्लाइट गुरुवार को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह फ्लाइट सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघानीनगर में एक इमार...