फिरोजाबाद, मई 29 -- नई बस्ती निवासी एक विवाहिता परेशान है। पति से उसका पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा है, इधर पड़ोस में रहने वाला पति उसे अक्सर परेशान करता है। थाना पुलिस से शिकायत की है। थाना दक्षिण के नई बस्ती राठौर गली निवासी दीक्षा देवी का कहना है कि उसका पति अंकित से पारिवारिक विवाद चल रहा है। विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला सनी उसके पति अंकित का दोस्त है तथा सनी अक्सर पीड़िता को परेशान करता है। सनी के द्वारा आए दिन गाली-गलौज भी की जाती है तथा गाली देने से मना करने पर धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...