बरेली, अगस्त 27 -- भमोरा। चूड़ियां पहनने के बहाने पति के साथ बाजार गई युवती पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। पति ने युवती पर 42 हजार रुपये भी ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। भमोरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसकी शादी 11 मई को शाहजहांपुर के गड़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव की युवती के साथ हुई थी। पत्नी का शादी से पहले ही उसके मायके में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, यह बात उसने उसे बताई थी। सोमवार दोपहर पत्नी उसे चूड़ियां पहनाने के बहाने अपने साथ गांव की बाजार में लेकर गई। वह फोन पर बातें करते हुए चूड़ियों की दुकान में चली गई। जहां से उसने उसे नारियल लेने भेज दिया। इसी दौरान वह चूड़ियों की दुकान से गायब हो गई। पत्नी को फोन लगाया तो उसका बंद जा रहा था। तलाश करने में पता चला कि बाजार में उसका प्...