लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शहर के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी 45 वर्षीय राजू गुप्ता ने बताया वह रात में सो रहा था। रात करीब ढाई बजे पत्नी कुंती गुप्ता ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसके सिर और गले पर गंभीर चोट आई। राजू के पिता कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया मंगलवार अल सुबह चार बजे के करीब भतीजा सुमित गुप्ता और कुलदीप पुत्र सालिक राम गुप्ता खाटू श्याम से वापस आए थे। घर पहुुंचने पर उन्हें राजू के कमरे से रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर जब घर के लोग कमरे में गए तो राजू घायलावस्...