संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- धनघटा (संतकबीरनगर), हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी एक महिला ने पारिवारिक विवाद मे अपने पति और ससुर पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के आरोपी पति और ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी अनीता पत्नी नीरज ने बताया कि पारिवारिक विवाद में 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसके पति नीरज पुत्र राजनाथ और ससुर राजनाथ गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो उक्त दोनों लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर महिला के पति नीरज और ससुर राजनाथ के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे ने बताया कि जल्द ही नामजद पति और ससुर को गिरफ्त में लेकर उनके विरुद्ध ...