हरदोई, दिसम्बर 18 -- मल्लावां। लखनऊ जनपद थाना बंथरा के ग्राम अलावा निवासी जूली पटेल ने धोखे से शादी करने और दहेज में दस लाख रुपये की मांग न पूरी करने के आरोप में पति शिवम पटेल और उसकी पहली पत्नी खुशबू पटेल के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जूली पटेल ने तहरीर में बताया कि उनकी शादी चार जनवरी को शिवम पटेल के साथ अर्जुन बाबा मंदिर, साईं में हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खेत बेचकर पति को दो लाख रुपए दिए। पति ने जूली को मायके छोड़ते हुए कहा कि यदि वह दस लाख रुपए और देंगे तो उन्हें और खुशबू को एक साथ रख सकता है। जूली के अनुसार, शिवम की पहली पत्नी खुशबू पहले से ही शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिवम पटेल और खुशबू ...