कन्नौज, मई 30 -- गुगरापुर। गंगा में नहाने के दौरान छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा। देवर और पति को बचाने के प्रयास में महिला गहरे पानी में चली गई और वह गंगा मे डूब गयी। आसपास माैजूद लोगों ने किसी तरह पति और देवर के साथ ही दो साल की बच्ची को तो डुबने से बचा लिया पर महिला को नहीं बचा सके। महिला के डूबने से हड़कम्प मच गया। उसकी तलाश में स्थानीय गोताखोर लगे रहे। बावजूद इसके देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। गुरुवार को क्षेत्र के गांव रामपुर भुडिया निवासी लगभग 30 वर्षीय नवी हसन पुत्र ममन शेर अपनी पत्नी लगभग 28 वर्षीय शायिका,लगभग 10 वर्षीय भाई रिहान और लगभग 2 वर्षीय पुत्री उमरा के साथ सुबह गांव के बाहर गंगा स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान अचानक रिहान गहरे पानी मे पहुंच गया। रिहान को डूबता देख नबीह...