वॉशिंगटन, अक्टूबर 31 -- अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और दिवंगत MAGA एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क का वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एरिका और जेडी एक-दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं। एरिका ने कहा है कि उनके पति चार्ली और जेडी वेंस के बीच कुछ समानताएं उन्हें नजर आती हैं। एरिका यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में टर्निंग पॉइंट यूएसए कैंपस इवेंट में उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ शामिल हुईं। चार्ली की सात हफ्ते पहले यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक जानलेवा स्नाइपर शॉट से हत्या के बाद, एरिका का कंजर्वेटिव इवेंट में शामिल होना पहली बार था। इस दौरान, एरिका ने कहा, 'जब हमारी टीम ने मेरे प्यारे दोस्त, वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस से आज बोलने के लिए कहा, तो मैंने सच में इसके लिए प्रार्थना की। यह बहुत इमोशनल द...