मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- ठाकुरद्वारा कस्बा भोजपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित, मारपीट के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मोहल्ला फतेहपुरी थाना भोजपुर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पांच साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर 25 अगस्त 2023 को बिना माता-पिता की सहमति के कोर्ट मैरिज कर ली। शुरुआती दिनों में उसने साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। पति ने कार, दहेज का सामान और पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाते हुए मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता का आरोप है कि 18 सितंबर की शाम करीब पांच बजे वह अपने कमरे...