वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी, संवाद। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार सुबह पांडेयपुर क्षेत्र के रमदत्तपुर स्थित संजय नगर कॉलोनी में पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के समय वह टहलकर लौटी थीं। पूरा वाकया घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। महिला के बेटे अधिवक्ता पीयूष सिंह ने घटना की तहरीर लालपुर-पांडेयपुर थाने में दी है। अधिवक्ता पीयूष सिंह की 65 वर्षीय मां विमला देवी रोज की तरह अलसुबह टहलने के बाद लौटीं तो उनके पीछे बाइक से दो युवक आये। एक बाइक पर बैठा था, जबकि दूसरा घर के गेट के पास पहुंचीं विमला देवी के पास आया। वह किसी का नाम लेकर पता पूछने के लिए बात में उन्हें उलझाये रखा। फिर जैसे ही वह गेट के अंदर जाने लगीं पीछे से झपट्टा मारकर चेन छीन ली और अपने साथी के साथ भाग निकला। आशंका है कि बदमाश रिंग र...