पटना, सितम्बर 12 -- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेताओं के बीच शुरू हुई दबदबे की लड़ाई धीमे-धीमे आगे बढ़ रही है। क्लब के सचिव- प्रशासन का चुनाव राजीव प्रताप रूडी से हार गए संजीव बालियान ने पलटवार में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि रूडी इतने बड़े नेता हो गए हैं कि अब उत्तर प्रदेश के राजपूतों का फैसला करने लगे। बता दें कि रूडी ने चुनाव में जीत के बाद कहा था कि उन्होंने बालियान के मित्रों से कहा था कि छपरा में कोई जाट वोटर नहीं है लेकिन संजीव के क्षेत्र में 2 लाख ठाकुर हैं और अगर मेरे नाम पर वो नाराज हो गए तो वो परेशान हो जाएंगे। संजीव बालियान ने डिजिटल चैनल यूपी तक को दिए इंटरव्यू में रूडी के राजपूतों की नाराजगी वाले बयान पर कहा- "ये मुझे नहीं पता था कि रूडी इतने बड़े नेता हो गए हैं कि उत्तर प्रदेश के राजप...