झांसी, दिसम्बर 27 -- फोटो नंबर 15 कैप्शन: रेलवे की वह टीम जिसने समय सीमा में किया काम झांसी संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के आदेश पर एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर ब्रांच लाइन कुमारी रश्मि गौतम के नेतृत्व में झांसी मंडल के अंतर्गत पतारा स्टेशन पर पीक्युआरएस साइडिंग से संबंधित महत्वपूर्ण काम शनिवार को पूरा कर लिया गया। इस परियोजना के अंतर्गत पतारा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक तकनीकी परिवर्तन किए गए, जिससे आधुनिक सिग्नलिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है।इस कमीशनिंग के अंतर्गत कुल 35 रूट्स को सफलतापूर्वक जोड़ा गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही, साइडिंग संचालन तथा मेंटेनेंस गतिविधियों को अधिक सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा। इस उन्नयन से स्टेशन की परिचालन लचीलापन (में वृद्धि हुई है...