जामताड़ा, सितम्बर 29 -- नारायणपुर प्रखंड के पतरोडीह गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में आज भी ग्रामीणों द्वारा परंपरागत ढंग से दुर्गा पूजा की जाती है। यह मंदिर अंग्रेज शासनकाल से भी पूर्व, लगभग ढाई सौ वर्ष पहले, ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित किया गया था। तब से लेकर आज तक गांव के 16 आना के ग्रामीण सामूहिक रूप से इसकी देखरेख और पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। मंदिर प्रांगण में पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी बली दी जाती है। इस परंपरा को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति गहराई से जुड़ी हुई है। हर वर्ष नवमी के दिन मंदिर परिसर में एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें न केवल नारायणपुर बल्कि करमाटांड़ प्रखंड के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। दशमी की रात्रि में माता रानी की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन किया जाता है। मंदिर की ...