पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। जन शिक्षण संस्थान की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर विकासखण्ड बरखेड़ा के ग्राम पतरासा कुंवरपुर में जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशीला देवी रही। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर विचार करने एवं पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है। यह अवसर वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बहुत सारे रचानात्मक गतिविधियों के साथ दुनिया भर में मनाया जाता है। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशरफ हुसैन ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...