रामगढ़, जनवरी 23 -- पतरातू,निज प्रतिनिधि। पतरातू और आसपास के क्षेत्र के स्कूल सहित विभिन्न गली मोहल्ले शुक्रवार को सरस्वती पूजा की धूम रही। कई स्कूलों में स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्यों ने कहा कि उनके विद्यालय में शिक्षा और शिष्टाचार के आलावा सांस्कृतिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है। इसमें एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातू,ईडन स्कूल सोलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोलिया, सरस्वती विद्या मंदिर पतरातू थर्मल, केंद्रीय विद्यालय पतरातू ,ज्योति विकास विद्यालय पिपरी टोला, लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू बाजार, डीएवी, किड्ज ए जूनियर स्कूल कोतो, वारिस पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय हफुआ, रोचाप, डाडीडीह,जयनगर, उचरिंगा, सांकुल, प्राथमिक स्कूल पलानी,पालू, ह...